अस्तित्व एनर्जी सेमीफाइनल में, दैनिक जनचर्चा भी जीती
जय देवनानी और पीयुष ने ठोके अद्र्धशतक
स्पोर्ट्स एज 10 मई, भोपाल।
पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति दिनरात (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। प्रतियोगिता मे आज का पहला मैच दैनिक जनचर्चा और सुपर हिटर्स के बीच खेला गया, जिसमें जनचर्चा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जिसमें पीयुष ने 89 रन, कार्तिकेय दुबे ने 22 रन, प्रतीक ने 25 और अक्षय तिवारी ने 13 रन रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए यतीश और सोमराज ने1-1 विकेट चटकाए। जवाब में सुपर हिटर्स की पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.5 ओवर में मात्र 110 रन पर ढेर हो गई। उनकी ओर से कप्तान सौरव यादव ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। इनके अलावा संजय ने 16 रन, अभिषेक ने 13 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए जनर्चा के राहुल, अमय और पीयुष ने 2-2 विकेट झटके। जबकि प्रतीक, चिराग और सुभम पांडे ने 1-1 सफलता हासिल की। मैन ऑफ द मैच पीयुष रहे। दूसरा मैच डॉक्टर-11 और अस्तित्व एनर्जी के बीच खेला गया, जिसमें डॉक्टर-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन ही बनाए। जिसमें महेंद्र कुमार ने 41 रन, सूरज यादव ने 15 रन, सुभमदुबे 14 रन और रऊफ ने 13 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए शशांक गुप्ता और विक्ररांत ने 2-2 विकेट लिए। अनुपम गुप्ता और विनोद पाल को 1-1 सफलता हासिल मिली। जवाब में अस्तित्व एनर्जी ने आसान लक्ष्य मात्र 10.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अस्तित्व एनर्जी (ग्रुप ए) ने अपने ग्रुप में जबर्दस्त बल्लेबाजी और खेल के दम पर तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उनकी ओर से जय देवनानी ने 68 रन बनाए। जय तीन मैचों में अब तक एक शतक और दो 2 अद्र्धशतक लगा चुके हैं। इनके अलावा हृदेश ने 28 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए चंदन सिंह और डॉ प्रवीन तिवारी को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा। मैन ऑफ द मैच जय देवनानी रहे।
पीयुष और जय देवनानी को मैन ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया। प्रतियोगता का पुरस्कार वितरण अम्पायर माजिद और जीतेंद्र ने किया। इस मौके पर फिरोज खान( बिट्टू भाई) और योगराज सिंह उपस्थित रहे।

Average Rating