Read Time:1 Minute, 18 Second
तृतीय साहिल रस्तोगी मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट मैं आज आरपीएम मानवीश क्रिकेट क्लब और स्टार इलेवन नोएडा के मध्य मैच खेला गया। आरपीएम मानवीश क्रिकेट क्लब टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार 11 नोएडा ने 40 ओवर में 2 विकेट खोकर 267 रन बनाएं जिसमे दिव्यांश बैसला ने 100 जबकि अर्णव भाटी ने 88 रन बनाए। आरपीएम मानवीश क्रिकेट क्लब की तरफ से अर्णव सहगल ने 1विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उत्तरी आरपीएम मानवीश क्रिकेट क्लब की टीम 21.2 ओवर में 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ह्रीमन कपूर ने 63 रन की पारी खेली। स्टार 11 नोएडा की तरफ से आर्यमान वर्मा पाल ने 5 रन देखकर दो विकेट लिए। अर्णव भाटी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह यह मैच स्टार 11 नोएडा ने 163 रन से जीत लिया।

Average Rating