मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी अंडर 22 बॉयज इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट जबलपुर में एमपीसीए मैदान पर जबलपुर डिवीजन और भोपाल डिविजन के मध्य चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन भोपाल ने बल्लेबाजी करते हुए 32.5 ओवर में 133 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई जिसमें विकास शर्मा ने 40 रन, पृथ्वीराज तोमर और तनिष्क यादव ने 27-27 रन बनाए।
जबलपुर डिवीजन से गेंदबाजी में मयंकेश सिंह 5 विकेटऔर मंगेश यादव ने 4 विकेट लिये। इस तरह जबलपुर डिविजन ने 118 रनों की बढ़त ली। जबलपुर डिविजन ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुऎ 44 ओवरों में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भोपाल के शिवांश चतुर्वेदी ने 6 विकेट लिए। इस तरह भोपाल को 242 रन का लक्ष्य मिला। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भोपाल डिवीजन ने 30 ओवर में 3 विकेट पर117 रन बना लिए हैं विकास शर्मा और प्रारब्ध मिश्रा नाबाद खेल रहे हैं। जबलपुर डिविजन से गेंदबाजी में अमित राजपूत ने 3 विकेट लिए। भोपाल को मैच जीतने के लिए 125 रन चाहिए। कल मैच का तीसरा दिन हैं।

Average Rating