आरएनटीयू पुरुष हॉकी टीम की शानदार जीत, एसआरएम यूनिवर्सिटी को 8-0 से हराया

0 0
Read Time:2 Minute, 25 Second

भोपाल। गुरुकुल कांगड़ी (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), हरिद्वार में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (पुरुष) चैम्पियनशिप 2024-25 में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) ने अपने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए एसआरएम यूनिवर्सिटी को 8-0 के बड़े अंतर से हराकर अपना दूसरा मैच जीत लिया। मैच के स्टार प्लेयर्स मोहम्मद अनस खान (बीपीईएस प्रथम वर्ष), अरहम जमीर अंसारी (बीए द्वितीय वर्ष), मोहित कर्मा (बीपीईएस द्वितीय वर्ष) ने 2–2 गोल, अवनीश कुमार सेन (एमपीईएस प्रथम वर्ष), धैर्यशील जाधव (बीपीईएस प्रथम वर्ष) ने 1–1 गोल दागे। टीम की इस शानदार जीत में मैनेजर सतीश अहिरवार, कोच श्री लोकेन्द्र शर्मा और हबीब हसन का कुशल मार्गदर्शन अहम रहा। इस जीत पर मैनेजर सतीश अहिरवार ने कहा कि टीम आरएनटीयू नए जोश और आत्मविश्वास के साथ अगले मुकाबले के लिए तैयार है।

इस मौके पर विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ. अदिती चतुर्वेदी वत्स, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, एसजीएसयू के कुलपति डॉ. विजय सिंह, आरएनटीयू की कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने टीम को इस शानदार जीत पर बधाई दी और आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएँ दीं। आरएनटीयू का अगला मैच सम्बलपुर यूनिवर्सिटी के खिलाफ 25 फरवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे से खेला जाएगा। टीम अपनी बेहतरीन लय को बरकरार रखते हुए जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *