दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जीता नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
मेन ऑफ द मैच जसमीत नैन 57 रन ओर 2/37 अजय यादव 3/47 अर्जुन रैपरिया 33 रन ओर 3/45 आदित्य चौधरी 65 सुमित चिकारा 56 के शानदार खेल की बदौलत दिल्ली यूनिवर्सिटी 293/8 40 ओवर ने स्वामी शारदानन्द कॉलेज ग्राउंड में खेले गए नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में एम डी यू रोहतक 278 आल आउट 39 ओवर को 15 रनों से हराकर खिताब जीता पराजीत टीम की ओर से आशीष स्विच ने शानदार शतक 127 रन ओर गर्व सांगवान ने 81 रनों की शानदार पारी खेली मेन ऑफ द मैच का अवार्ड जसमीत नैन को , बेस्ट बोलर का अवार्ड अक्ष सिंघल 24 विकेट चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी को दिया गया बेस्ट बेस्टमैन का अवार्ड ओर बेस्ट ऑल राउंडर का अवार्ड जसमीत नैन को दिया गया टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण श्री एम पी सिंह ऑफिसर एन आईं एस नेशनल स्टेडियम ने किया

Average Rating