विंटर कप अंडर-13 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट : केजीएफ स्पोर्ट्स इंडिया 89 रन से जीता
विंटर कप अंडर-13 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज ओम क्रिकेट अकादमी और केजीएफ स्पोर्ट्स इंडिया के मध्य मेच खेला गया जिसमे
केजीएफ स्पोर्ट्स इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केजीएफ स्पोर्ट्स इंडिया की टीम ने 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 296 रन बनाए। प्रियम कनौजिया ने 129 (114) गेंद पर बनाए।
ओम क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुधांशु सिंह ने 3 ओर राहुल ने 2 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी हरिओम क्रिकेट अकादमी की टीम 28 ओवर में 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और यह मैच 89 रन से हार गईं।
रोनित चौहान ने 75 (53) और अंशु शर्मा ने 44 (30) रन का योगदान दिया। केजीएफ स्पोर्ट्स इंडिया टी की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए अव्यान जैन ने 3 और राज पाठक ने 2 विकेट लिए। मेन ऑफ़ द मैच प्रियन कनौजिया जबकि फाइटर ऑफ द मैच सुधांशु सिंह को चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अबीर चावला और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अव्यान जैन रहे।

Average Rating