खरगोन को हराकर भोपाल ने जीता राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब भोपाल के चिरंजीव रहे मैन आफ द मैच खरगोन के प्रणव को मिला मैन ऑफ द सीरीज

0 0
Read Time:5 Minute, 54 Second

दमोह, मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट (पुरुष) टूर्नामेंट के अंतिम दिन भोपाल की टीम ने खरगोन को हराकर ट्रॉफी जीत ली। इसके पूर्व सेमी फाइनल मैच उज्जैन और खरगोन के बीच में खेला गया जिसमें खरगोन ने विजय हासिल की थी। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन भोपाल के गुरमिंदर सिंह रहे जिन्होंने 4 मैचों में 125 रन बनाए और बेस्ट गेंदबाज हर्ष सेन रहे जिन्होंने 4 मैच में 6 विकेट लिए। वहीं फाइनल में मैन ऑफ द मैच का खिताब चिरंजीव को दिया गया जिन्होंने 43 रन बनाए और 2 विकेट लिए तथा मैन ऑफ द सीरीज खरगोन के खिलाड़ी प्रणव को दिया गया जिन्होंने 93 रन और 4 विकेट लिए।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट दीपक श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आलोक जैन, टूर्नामेंट प्रभारी डॉ रश्मि जेता सहित सभी वरिष्ठ प्राध्यापकों ने विजेता और उप विजेता को टूर्नामेंट कप और सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की। इस दौरान टीम मैनेजर, एंपायर, स्कोरर, सहित इस टूर्नामेंट में सहयोग देने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि खिलाड़ी को अपने आपको बड़ा नहीं समझना चाहिए बल्कि बड़ा बनने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए वही डां रश्मि जेता ने अपने क्रिकेट के अनुभव को साझा करते हुए खिलाड़ियों को प्रेरणास्पद उद्बोधन दिया। प्राचार्य डॉ आलोक जैन ने टूर्नामेंट आयोजन समिति सहित सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया और टूर्नामेंट में पधारे सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजर के प्रदर्शन और सहयोग की सराहना की। उन्होंने महाविद्यालय को मिली इस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी पर उच्च शिक्षा विभाग को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भोपाल टीम के कप्तान श्रृषभ ने भी संबोधित किया और यहां की व्यवस्थाओं और सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल जैन और आभार डॉ एन आर सुमन ने व्यक्त किया।

शनिवार को पहले खेले गए सेमीफाइनल मैच में खरगोन ने उज्जैन पर जीत हासिल की थी, खरगोन ने पहले बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 127 रन बनाए और उज्जैन को जीतने के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें प्रणव ने 45 गेंद पर 75 और शिखर ने 17 वालों पर 28 रन बनाये। वहीं उज्जैन के पूरे खिलाड़ी 14 ओवर में 123 पर ही आउट हो गये। उज्जैन के खिलाड़ी भास्कर ने 19 गेंद पर सर्वाधिक 24 रन बनायें। जब मैच रोमांचक स्थिति में था उस समय खरगोन के खिलाड़ी ऋषि ने बाउंड्री पर एक हांथ से गेंद लपकी इससे छह रन तो बचायें ही और बल्लेबाज विशाल को पवेलियन लौटा दिया इसी कैच ने मेच का रुख पलट दिया और खरगोन विजयी हुई।

फाइनल मैच भोपाल और खरगोन के बीच खेला गया भोपाल ने पहले टास जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन बनाये। युवराज ने 1 छक्का और 4 चौके की सहायता से 50 रन और चिरंजीव ने 5 चौके और तीन छक्के की सहायता से 17 गेंदों पर 43 रन बनाए।वहीं खरगोन लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 रन पर ही सिमट गई।खरगौन से चिरंजीव और आयुष ने दो – दो विकेट लिए पर 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के समापन पर खेल समिति प्रमुख डॉ रश्मि जेता ने कहा कि
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस दमोह द्वारा किया गया जिसमें भोपाल की टीम विजेता और खरगोन उप विजेता रही। मैदान पर उतरकर टीमों के बीच सकारात्मक प्रतिस्पर्धा ने दर्शकों के बीच मेहनत और संघर्ष का संदेश भी दिया। हमें खुशी है कि महाविद्यालय परिवार ने प्राचार्य डॉ आलोक जैन के नेतृत्व में इस कार्य को सफलतापूर्वक संपादित किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *