मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में स्वच्छ सर्वेक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
स्पोर्टस एज भोपाल
मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित भावी डॉक्टर्स ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर वन बनाने का प्रण लिया। कार्यक्रम का आयोजन मानसरोवर डेंटल कॉलेज कैंपस में किया गया जहां पर 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भोपाल को स्वच्छतम राजधानी बनाने की शपथ ली।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर मालती राय ने कहा कि हमें अपनी सोच को सकारात्मक बनाते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में भागीदारी करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि न मान की कोई सीमा है और न ही सरोवर की कोई सीमा है। हमें भोपाल को स्वच्छता की राजधानी बनाने के लिए सीमाओं से आगे बढ़कर कार्य करना होगा। और इस मुहिम में मानसरोवर ग्रुप हमारे साथ है। इसी क्रम में मानसरोवर ग्रुप के प्रो. चांसलर गौरव तिवारी ने कहा कि स्वच्छता का कार्य सबसे पहले आपके घर, दफ्तर, समाज, शहर और फिर देश तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि मानसरोवर ग्रुप स्वच्छता को लेकर हमेशा से कटिबद्ध रहा है और भोपाल को स्वच्छतम राजधानी बनाने में हम सभी एक बार फिर से मिलकर अपनी भागीदारी निभाएंगे। वहीं मानसरोवर ग्रुप की चांसलर मंजुला तिवारी ने कहा कि स्वच्छ रहना हमारे दैनिक क्रियाकलापों का हिस्सा है और हमें अपनी मातृभूमि की स्वच्छता के प्रति समर्पित होना चाहिए।
अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए आयुर्वेद के डीन प्रो. एन.के. प्रसाद ने सभी से स्वच्छ सर्वेक्षण में हिस्सा लेने की अपील की। स्वच्छ सर्वेक्षण जागरूकता टीम की ओर से समाजसेवी स्पर्श द्विवेदी और मीता वाधवा ने बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया। इस दौरान मानसरोवर डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. गुरुदत्त नायक, आयुर्वेद के डीन डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. सचिन खेडिकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Average Rating