अल-हम्द सीनियर वनडे डे क्रिकेट टूर्नामेंट में दिन गुरूवार को खेले गए मुक़ाबले में रेलवे यूथ अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 269 रन बानाए। रेलवे की ओर से सर्वाधिक निखिल कुशवाह ने 71 गेंदों में 15 चौके 3 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए व ओम ने 75 गेंदों में 9 चौके दो छक्कों की मदद से 80 रन का योगदान दिया !
अकीरा क्रिकेट अकादमी से गेंदबाज़ी करते हुए दुर्गेश हटकर ने 8 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सर्वज्ञ पाठक ने 8 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट लिए।
270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकीरा क्रिकेट अकादमी की टीम 32.2 ओवर में 158 रन पर ही सिमट गई। उसकी ओर से गौरव पाटीदार ने सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि दुर्गेश हटकर ने 36 रन का योगदान दिया।
रेलवे यूथ की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिव्यांश बुंदोलिया ने 7.4 ओवर में 22 रन डेकर 4 विकेट लीए और ओम अंजेश और निखिल कुशवाहा ने दो-दो विकेट झटके।इस मैच का मैन ऑफ द मैच निखिल कुशवाह रहै।

Average Rating