0
0
Read Time:1 Minute, 0 Second
मैन ऑफ़ द मैच रणजी ट्रॉफी प्लेयर मनन वोहरा 127 नॉटआउट, शांतनु 106 नॉटआउट, भागमिन्दर लाठर 2/20, हेमंत 2/29 के शानदार खेल की बदोलत दिल्ली चैलेंजर 238 /0 ने मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड में खेले जा रहे 47 वे आलइंडिया लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में डी सी बाल भवन 237 /9 को 10 विकेट से हराकर शानदार जी दर्ज की। डी सी बाल भवन टीम की और से अमन जैनवाल ने शानदार 82 रनो की पारी खेली जबकि अर्पित राणा 65 रन की पारी खेली । आज का मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड आईपीएल प्लेयर मनन वोहरा को नवीन चोपड़ा मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड ने दिया।
Average Rating