मेन ऑफ द मैच एकांश डोबल के शानदार शतक 103 रन 78 बाल 7/4 6/6 रोबिन बिष्ट 84 रन विजन पंचाल 59 रन नितिन 4/46 प्रदीप पाराशर 3/15 के शानदार खेल से कोलाज स्पोर्ट्स क्लब 331 आल आउट 40 ओवर ने सेंट स्टीफन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे 39 वे ऑल इंडिया लक्ष्मण दास छाबड़ा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सहगल क्रिकेट क्लब 190/10 इन 39 ओवर को 141 रानो से हराकर खिताब जीता पराजीत टीम की ओर से कप्तान मोहमद सुल्तान अंसारी ने शानदार 86 रनो की आकर्षक पारी खेली पर अपने शतक से चूक गए और प्रिंस यादव 3/61 का खेल शानदार रहा आज टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण मोहिंदर छाबड़ा जी, राजन सेठ, जी ने किया टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड एकांश डोभाल कोलाज स्पोर्ट्स क्लब, बेस्ट बोलर का अवार्ड नितिन बेस्ट आल राउंडर का अवार्ड प्रिंस यादव सहगल क्रिकेट क्लब को दिया गया
कोलाज स्पोर्ट्स क्लब: 331/4 इन 40 ओवर एकांश डोभाल 103 रोबिन बिष्ट 84 रन विजन पंचाल 59 रन प्रिंस यादव 3/61
सहगल क्रिकेट क्लब:190/10 इन 39 ओवर मोहमद सुल्तान अंसारी 86 नितिन 4/46 प्रदीप पाराशर 3/15
===============================
तनिषा सिंह के शानदार खेल से आर पी क्रिकेट अकैडमी गार्गी कॉलेज की सोनाली यादव विमेन क्रिकेट कप में शानदार जीत
मेन ऑफ दा मैच तनिषा सिंह 69 रन नितिका 64 वन्दना केपी/2 ने सोनाली यादव मेमोरियल विमेन क्रिकेट टूर्नामेंट में एस आर एन सी सी 159/2 को 24 रानो से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजीत टीम की ओर से सोनिया ने 79 रन नॉट आउट की शानदार पारी खेली
=========================
मंजीत के शानदार शतक से दिल्ली पुलिस क्रिकेट क्लब की डीडीसीए लीग में शानदार जीत
मंजीत के शानदार शतक 134 रन 84 बाल 10/4 9/6 अरुण कटारिया 73 ओर 3/31 आदित्य भारद्वाज 35 के शानदार खेल से दिल्ली पुलिस क्रिकेट क्लब 293/10 40 ओवर ने छतर सिंह ग्राउंड में खेले जा रहे डीडीसीए लीग में ब्राइट क्लब 282/10 को हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजीत टीम की ओर से वंश मेहरा 68 रोनित बेरी 61 सनी संकवार 40 शुभम शर्मा 2/29 का खेल शानदार रहा
============================
Average Rating