एमसीसीए भोपाल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ विकास शर्मा समेत मध्यप्रदेश के छह युवा खिलाड़ियों का चयन बीसीसीआइ द्वारा एनसीए केम्प मे किया गया है। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के विकेट कीपर बल्लेबाज़ विकास शर्मा का चयन बीसीसीआई द्वारा एन सी ए (नेशनल क्रिकेट अकादमी ) की इंडिया एफ टीम मे किया गया है। विकास शर्मा के चयन पर बीडीसीए अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह ,चेयरमैन सैयद साजिद अली ,श्री रजत मोहन वर्मा ,शांति कुमार जैन ,अविनाश पाठक ,जुनेद किदवई ,राजीव सक्सेना ,अरविंद वर्मा ,शैलेश शुक्ला ,लखवीर सिंह गिल ,जावेद हमीद,के जी शर्मा समेत सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी। भोपाल के विकास शर्मा के अलावा मध्यप्रदेश से सोहम पटवर्धन, रोहित सिंह राजावत, अनवेश चावला, आयुष आनंद, विष्णु भारद्वाज का चयन भी बीसीसीआई द्वारा आयोजित एनसीए केम्प मे हुआ है जो बीसीसीआई द्वारा आयोजित विभिन्न टीम का हिस्सा होंगे

Average Rating