मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत एस.एम .खान ट्रॉफी इंटर डिविजनल अंडर-18 बायज का फाइनल मुकाबला भोपाल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्थानीय भोपाल के फेथ क्लब क्रिकेट मैदान में इंदौर डिविजन विरुद्ध ग्वालियर डिविजन के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया |
इंदौर डिवीजन के कप्तान सारांश सुराना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 283 रनों का लक्ष्य दीया ,इंदौर डिवीजन से बल्लेबाजी करते हुए प्रनीत पाटीदार ने 10 चौकों की मदद से शानदार 80 रनों की पारी खेली ,सोहम पटवर्धन ने 69 रन ,सारांश सुराना ने 49 रन ,रनवीर सिंह चंदेल ने 29 रन नाबाद ,मलय जोशी एवं अक्षत बुंदेला ने 12-12 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया |
ग्वालियर डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए धनंजय दीक्षित ने 3 विकेट, युवराज सिंह कांग एवं ऋषि मिगलानी ने 2-2 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया |
जवाब में ग्वालियर डिविजन ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन ही बना सकी ग्वालियर डिविजन से बल्लेबाजी में अभि अग्निहोत्री ने नाबाद शतकीय पारी छह चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 109 रनों की पारी खेली और अंत तक एक छोर को संभाले रखा ,आयुष आनंद ने 82 रनों की पारी खेली , धनंजय दीक्षित ने 34 रन एवं शौर्य पचौरी ने 12 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया |
इंदौर डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए अक्षत बुंदेला ने बेहतरीन गेंदबाजी से 4 विकेट प्राप्त किये ,रेहान खान ने 3 विकेट एवं सारांश सुराना ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया |
इस तरह इंदौर डिवीजन ने फाइनल का खिताबी मुकाबला 18 रनों से जीता
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संजीव राव एमपीसीए ,श्रीमती सीमा खान स्वर्गीय श्री शफकत मोहम्मद खान ,राघवेंद्र तोमर सीएमडी फेथ क्लब , बीडीसीए सचिव श्री रजत मोहन वर्मा ,सह सचिव श्री शांति कुमार जैन ,एमपीसीए ऑब्जर्वर और चयनकर्ता द्वारा इंदौर डिवीजन के प्रनीत पाटीदार और ग्वालियर डिविजन के अभि अग्निहोत्री को संयुक्त प्रदान किया गया |
Average Rating