Read Time:1 Minute, 15 Second
एसएससीए त्रिकोणीय सीरीज मे आज फ़ाइनल मुकाबले मे आज एसएससीए ब्लू और एसएससीए ऑरेंज के मध्य मैच खेला गया जिसमे एसएससीए ऑरेंज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएससीए ब्लू की टीम 23.4 ओवर मे 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाबी पारी खेलने उतरी एसएससीए ऑरेंज की टीम ने 28.4 ओवर मे 7 विकेट खोकर 172 रन बना लिए और यह मैच तीन विकेट से जीत लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विंग कमांडर (रिटायर्ड)अदिति माघव सेक्रेटरी एचएनएससी उपस्थित थी। यह रहें सर्वश्रेष्ठ :
बेस्ट बैट्समैन : मनप्रीत सिंह
बेस्ट बॉलर : आरव बेदी
बेस्ट ऑल राउंडर : गौरव शर्मा
मैन ऑफ़ द फाइनल : मयूर कुमार
प्रॉमिसिंग प्लेयर्स ऑफ़ टूर्नामेंट:
1 रणवीर सिंह 2.हरमीत सिंह 3.मयूर कुमार 4.अरविंद यादव 5.आरव बेदी
6.प्रबल भटिया

Average Rating