मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और भोपाल डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित (बॉयज अंडर 18 ) एस. एम. खान ट्रॉफी इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल के फेथ क्रिकेट मैदान पर ग्वालियर डिवीजन और उज्जैन डिवीजन के मध्य मैच खेला गया उज्जैन डिवीजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। उज्जैन से अंश भदोरिया 43 रन, सागर पांचाल 41 रन, गीतांश राठौर 27 रन एवं आराध्य दुबे ने 23 रनों का योगदान दिया।
ग्वालियर डिवीजन से गेंदबाजी में युवराज कांग 3 विकेट, अविषेक, शालीन शिखर ने 2-2 विकेट एवं गिर्राज शर्मा ने एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में ग्वालियर डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर मैच जीत लिया। ग्वालियर से बल्लेबाजी में शौर्य पचोरी 54 रन, भव्य शर्मा 36 रन, युवराज कांग 28 रन नाबाद एवं अजय वर्मा ने 25 रनों का योगदान दिया। उज्जैन डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए राजवीर अंजाना ने 5 विकेट, संस्कार, आराध्य दुबे एवं सागर पांचाल ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
इस तरह ग्वालियर डिवीजन ने उज्जैन डिवीजन को 2 विकेट से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच संयुक्त युवराज कांग 28 रन 3 विकेट (ग्वालियर डिवीजन ) एवं राजवीर अंजाना 5 विकेट (उज्जैन डिवीजन) रहे।

Average Rating