मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित (अंडर 18 बॉयज )एस.एम. खान ट्रॉफी इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच भोपाल के फेथ क्रिकेट के दोनों मैदाने पर खेला गया, पहला सेमीफाइनल मैच भोपाल डिवीजन और इंदौर डिवीजन के मध्य खेला गया, इंदौर डिवीजन के कप्तान सारांश सुराना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 50 ओवरों में 270 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई,इंदौर से अंश बगड़िया 98 रन, आयाम वर्मा 70 रन, प्रणीत पाटीदार ने 37 रन और यश मालाकार ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया |
भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए हिमांश मेवाड़ा,नीरज ग्रोवर, उज्जवल पालीवाल ने दो-दो विकेट, प्रथम सिंह सेंगर एक विकेट और तीन खिलाड़ी रन आउट हुए |
जवाब में भोपाल डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए 49 .1 ओवर में 226 रन ही बना सकी | भोपाल से बल्लेबाजी में उज्जवल पालीवाल 41 रन, प्रतीक शुक्ला 39 रन,आलिफ़ हसन 32 रन,अक्षत वाजपेई 29 रन एवं अंकित दांगी ने 25 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया |
इंदौर डिवजन से गेंदबाजी में ईशान चौधरी ने चार विकेट, आयाम वर्मा,सारांश सुराना दो – दो विकेट,आदित्य भंडारी मोहम्मद आदिल अली ने एक-एक विकेट प्राप्त किया |
इस तरह इंदौर डिवीजन ने भोपाल डिवीजन को 44 रनों से हराया,मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंश बगड़िया और ईशान चौधरी संयुक्त रहे |
सेमीफाइनल 2
एस.एम.खान ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच फेथ मैदान नंबर दो पर चंबल डिवीजन और रीवा डिवीजन के मध्य खेला गया चंबल डिवीजन के कप्तान स्पर्श धाकड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चंबल ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाएं चंबल से अरुण भदोरिया ने 72 रन, मनल चौहान ने 56 रन,शिखर अग्रवाल 19 रन, और निजाद खान ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया |
रीवा डिवीजन से गेंदबाजी में शाश्वत सिंह तीन विकेट,रवि तिवारी दो विकेट, अनंत दुबे, संदीप सिंह, रुद्रांश सिंह ने एक-एक विकेट एवं एक खिलाड़ी रन आउट हुआ |
जवाब में रीवा डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए 33.3 ओवरों में 110 रन ही बनकर बन सकी रीवा से हर्षित दुबे 24 रन,रवि तिवारी 21 रन एवं सुदीप सिंह तिवारी ने 15 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया |
चंबल डिवीजन से गेंदबाजी में आशुतोष शर्मा 4 विकेट, शिखर अग्रवाल तीन विकेट, मनल चौहान,निजाद खान ने एक-एक विकेट प्राप्त किया |
इस तरह चंबल डिवीजन ने रीवा डिवीजन को 113 रनों से हराया,मैन ऑफ द मैच अरुण भदौरिया और आशुतोष शर्मा को संयुक्त दिया गया
Average Rating