मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए. डब्लू. कन्माड़ीकर (अंडर 13 बॉयज) इंटर डिविजनल ट्रॉफी एम.पी.सी.ए.मैदान शहडोल में खेला गया। दो दिवसीय मैच में भोपाल डिवीजन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया। रीवा डिवीजन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवरों में 96 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई जिसमें अभिनव सोनी ने 34 रन एवं अरनव त्रिपाठी ने 23 रनों का योगदान दिया |भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए देव कनौजिया 6 विकेट, केविन जोसेफ 2 विकेट, दिशांत पाटीदार, वेद पाठक ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।| जवाब में भोपाल डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए 75 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाएं और 65 रनों की बढ़त हासिल की। भोपाल डिवीजन से बल्लेबाजी में अरनव सिंह भंडारी 33 रन पर नाबाद रहे, ग्रंथ प्रजापति 33 रन,दिशांत पाटीदार 29 रन एवं दीर्घ श्रीवास्तव ने 25 रनों का योगदान दिया ।
रीवा डिवीजन की ओर से गेंदबाजी में सारांश पांडे ने 5 विकेट, प्रमोद कुमार सिंह 2 विकेट, शशांक सिंह, सौरव यादव ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इस तरह भोपाल डिवीजन पहली पारी में बढ़त के आधार पर यह मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच देव कनौजिया 16.4 ओवर में 7 मैडन 27 रन देकर बेहतरीन 6 विकेट प्राप्त किया।इस जीत के साथ भोपाल डिवीजन को 3 पॉइंट प्राप्त हुए।
Average Rating