देश के स्टॉर क्यूईस्ट व पूर्व वर्ल्ड न. 2 कमल चावला ने 27 बार के वर्ल्ड चैम्पियन पंकज आडवानी को 5-3 से हराकर एशियन 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप हेतु क्वालीफाई कर लिया। टीम चैम्पियनशिप की गत विजेता भारतीय स्नूकर टीम को शीर्ष वरीयता दी गई है। कमल चावला टीम स्पर्धा में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगें। एशियन 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 26 जून से 1 जुलाई तथा एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप 1 से 5 जुलाई तक साउदी अरब की राजधानी रियाद में खेली जायेगी। कमल भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं।
यशवंत क्लब, इंदौर में आयोजित इस प्ले ऑफ मुकाबले में कमल ने 3-1 की बढत बनाई। पंकज ने वापसी करते हुए स्कोर 3-3 किया। यहॉ कमल ने अपने सधे हुए खेल के सहारे उत्कृष्ट पॉटिंग कर मुकाबला 5-3 से जीता। यहॉ यह बता दें कि 2023 में ईरान में खेली गई की 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप मंे कमल चावला और पंकज आडवानी ने कॉस्य पदक जीता था। एशियन कन्फेडरेशन ऑफ बिलियडर्स स्पोटर्स द्वारा यह निर्णय लिया कि भारत की ओर से एक ही खिलाडी को एशियन चैम्पियनशिप में सीधे प्रवेश दिया जायेगा। इसी के तारतम्य में बीएसएफआई द्वारा कमल और पंकज के मध्य एशियन चैम्पियनशिप में चयन हेतु यह विशेष प्ले ऑफ मुकाबला आयोजित किया गया।
पिछली एशियन टीम स्नूकर चैम्पियनशिप मंे कमल चावला की कप्तानी में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। कमल के साथ स्वर्ण पदक विजेता टीम में ब्रजेश दमानी और स्पर्श पहरवानी सम्मिलित थे।
Average Rating