0
0
Read Time:1 Minute, 17 Second
कैरियर डिजाइन स्कूल द्वारा मास्टर क्लास आयोजित की बारीकियां सिखाने हेतु कैरियर डिजाइन स्कूल द्वारा मास्टर क्लास आयोजित की गई जिसमें DNEG स्टूडियो बेंगलुरु से पधारे श्री हिमांशु राजपूत ने स्टूडियो में किस तरह से कार्य किया जाता है और किन बातों का ख्याल रखा जाता है इस पर विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की! अतिथि का स्वागत ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप जैन एवं आभार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रोमशा शर्मा द्वारा किया गया! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री शैलेश पाहूजा , श्री अखिल लैले , श्री अभिनव चौरसिया श्री रविंद्र रॉय विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया इस कार्यक्रम में लगभग मैं 45 विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए इसका लाभ लिया!
Average Rating