मध्य प्रदेश शासन खेल ओर युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में खेलों इंडिया के सफ़लता पूर्वक आयोजन के बाद प्रदेश के खेल प्रेमी लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलों एमपी यूथ गेम्स- 2023 के आयोजन की घोषणा की जिसके लिए आज कलेक्टर भोपाल की अध्यक्षता तथा नेहरू युवा केन्द्र निदेशक डॉ सुरेंद्र शुक्ला की विशेष उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस बैठक में खेलों एमपी यूथ गेम्स-2023 के अंतर्गत ब्लाक, ज़िला एवं संभाग स्तरीय 24 स्पर्धाओं के सफ़लता पूर्वक आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें सभी खेल स्पर्धाओं के कोच/खेल संघों के पदाधिकारी/तकनीकी अधिकारी मौजूद थे।
ब्लाक स्तरीय स्पर्धा का आयोजन दिनांक 20 सितम्बर 2023 को जबकि
जिला स्तरीय स्पर्धा स्पर्धा दिनांक 22 सितम्बर 2023 को होगा।
संभाग स्तरीय स्पर्धा दिनांक जिसमें 27 सितम्बर को बालिका वर्ग तथा 28 सितंबर को बालक वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी।
एमपी यूथ गेम्स-2023 में 18 वर्ष से कम आयु ( जिनका जन्म 31 दिसम्बर से पूर्व हुआ है) के बालक/बालिका खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे।
ज़िला खेल अधिकारी रुबिका देवान ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एमपी यूथ गेम्स 2823 में होने वाली स्पर्धा जिसमे एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फिक्सिंग, फ़ुटबॉल, हॉकी,जूडो, कबड्डी,खो खो, मलखंभ, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल -टेनिस, योगासन, व्हालीबाल, लान टेनिस एवं शतरंज आदि सम्मिलित हैं। आगे जानकारी डिटेभू बताया की क्याकिंग, क्याकनिंग, फेसिग, रोइंग, ताइक्वांडो तथा आर्चरी की स्पर्धाऐ राज्य स्तरीय होगी जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को संबंधित खेल संघ से संपर्क करना होगा।
एमपी यूथ गेम्स-2023 मे पात्रता रखने वाले खिलाड़ियों के पंजीयन की तिथि दिनांक 18.9.2023 सांयकाल 5 बजे तक निर्धारित की गई है।
इस बैठक में विभिन्न खेल संघों के निम्न पदाधिकारियों ने भाग लेकर अपने अपने सुझाव दिये
जे पी सक्सेना उपाध्यक्ष ज़िला तैराकी, शाकिर नूर सचिव फ़ातिमा बानों, सहसचिव ज़िला कुश्ती संघ भोपाल, सुश्री गीतिकापन्त और सुश्री मोनिका परोची ज़िला जूडो संघ, श्री भारत सिंह बांधेवाल और मयूर श्रीवास्तव व्हालीबाल कोच, साबिर अली टेबल -टेनिस संघ, प्रचेत शुक्ला टेनिस कोच, सुनील सिंह सचिव खो खो ज़िला संघ, एस के प्रसाद ऐथलेटिक्स, आरिफ़ खान वेटलिफ्टिंग, रवि श्रीवास्तव बास्केटबॉल, दिव्या लुडेरकर, कबड्डी, रोशन लाल बाक्सिंग, फ़िरोज़ ख़ान ज़िला हॉकी संघ भोपाल, फ़िरोज़ दाद, शादाब ख़ान नेशनल अम्पायर एवं कोच फ़ीडर सेंटर भोपाल तथा खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Average Rating