स्पोर्ट्स एज भोपाल
26bअप्रैल को मेजर ध्यानचंद शारीरिक शिक्षा विभाग के खेल मैदान पर भारत भूषण त्रिपाठी गुरु कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मैच खेले गए जिसमे
पहला मैच बिलबोंग स्कूल व डीपीएस कोलार के बीच खेला गया m बिला बॉन्ग स्कूल ने 4 – 0 से मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शौर्य राइट विंग बिला बॉन्ग स्कूल रहे।
दूसरा मैच आर्मी पब्लिक स्कूल विरुद्ध सेंट थॉमस स्कूल के बीच खेला गया जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल ने 3-2 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच सेंट थॉमस स्कूल के हर्ष चौहान को मिला।
आज के मैच के मुख्य अतिथि जयप्रकाश सिंह वरिष्ठ फुटबॉल कोच, श्रीमती शर्मिला बारिक जीडी ऑफिस, सी जे जॉयसन स्कूल शिक्षा विभाग ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
आयोजन सचिव पंकज मेहरा ने बताया कि 27 तारीख को आईकॉनिक स्कूल भोपाल में भव्य फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा जिसमे पहला मैच तीसरे स्थान के लिए सेंट थॉमस स्कूल विरुद्ध डीपीएस कोलार के बीच खेला जाएगा। उसके उपरांत एक भोपाल की बालिका वर्ग की टीम का प्रदर्शन मैच प्रतियोगिता में रखा गया है जिसका उद्देश्य है कि भोपाल के स्कूलों में बालिका वर्ग के फुटबॉल को बढ़ावा मिले। भोपाल के समस्त स्कूलों की बालिकाओं को दो टीमों में विभाजित कर यह प्रदर्शन मैच कराया जाएगा।इसके उपरांत फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा जो आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल व बिला बॉन्ग स्कूल के बीच खेला जाएगा। प्रातः 11:30 बजे प्रतियोगिता का समापन समारोह आईकॉनिक स्कूल में किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुमताज खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया, डॉ संजय भारद्वाज द्रोणाचार्य अवार्ड क्रिकेट, प्राचार्य आईकॉनिक स्कूल भोपाल तथा जलज चतुर्वेदी असिस्टेंट डायरेक्टर खेल एवं युवक कल्याण विभाग उपस्थित रहेंगे।

Average Rating