0
0
Read Time:1 Minute, 3 Second
रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मडगांव, गोवा में दिनांक 16 मई से 19 मई 2024 तक आयोजित छठवीं रैंकिंग नेशनल चैंपियन शिप में भोपाल के शुभम गुप्ता ने स्पीड स्केटिंग मैं मध्य प्रदेश के लिए दो पदक जीते। शुभम गुप्ता ने स्केटिंग चैंपियनशिप के पहले ही दिन 3000 मीटर रोड रेस में मध्य प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। इसके बाद वन लेप रोड रेस मैं शुभम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।शुभम गुप्ता धारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते मध्य प्रदेश को दो पदक दिलाएं। इसे पूर्व शुभम द्वारा अमृतसर पंजाब में आयोजित स्पीड स्केटिंग नेशनल प्रतियोगिता में दो पदक जीते थे ।
Average Rating