0
0
Read Time:47 Second
ब्राजील में आयोजित तीसरी डेफ यूथ वर्ल्ड चैंपियन गौरांशी शर्मा का भव्य स्वागत प व छटवीं डेफ बैडमिंटन सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप यूथ में दो कांस्य पदक एवं सीनियर वर्ग के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीत कर 20 दिनो बाद भारत लौटने पर भोपाल एयरपोर्ट पर गौरांशी शर्मा का भव्य स्वागत सम्मान हुआ। इस मौके पर गौरांशी के पिता गौरव शर्मा एवं मां श्रीमती प्रीति शर्मा, ताऊ सौरव शर्मा सहित अन्य खेल प्रेमी और शुभ चिंतक उपस्थित थे।
Average Rating