एमपीसीए के द्वारा आयोजित स्टेट पैनल स्कोरिंग परीक्षा में चम्बल डिवीज़न के स्कोरर सचिन राजोरिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये परीक्षा पास कर एमपीसीए के स्टेट पैनल स्कोरर बन गये हैं l सचिन ने अपनी इस सफलता का श्रेय चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन व एसोसिऐशन के सचिव श्री तास्लीम खान जी व अन्य पधिकारियों तथा अपने चाचा सुनील राजौरिया ( Bcci लेवल 1 क्रिकेट अंपायर व अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटटर ) को दिया l सचिन का कहना है कि इन सभी के मार्गदर्शन की वजह से ही यह संभव हो पाया है। इस मौके पर चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी सचिन राजौरिया को बधाई दी एवम कहा की चम्बल डिवीजन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों की और बड़ रहा है। इस मौके पर चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रशांत मेहता जी एवम सचिव तसलीम ख़ान ने सचिन राजौरिया को बधाई दी एवम सचिन के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों और क्रिकेट खिलाड़ियों ने सचिन को बधाई दी।

Average Rating