जबलपुर महिला प्रीमियर लीग 2024 T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेल्वे स्टेडियम में रानी दुर्गावती ( एम एच एकेडमी एकादश और रानी कमलापति (होटल डिवाइन एकादश) के मध्य खेला गया जिसमे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रानी कमलापति एकादश ने 07 विकेट 155 रन बनाये। शिवी यादव के आक्रामक 64 (37) रनों की पारी में 7 चौके और एक छक्का तथा संस्कृति गुप्ता ने आक्रामक नाबाद 40 रनों की पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया ।
रानी दुर्गावती एकादश से छबी झा ने 3, प्रांजली दुबे 2, तथा कप्तान तरंग झा, ऋषिका ने एक एक विकेट लिया।
जवाब में रानी दुर्गावती एकादश 70 (16.1) रन ही बना सकी तथा 85 रनों से उसे हार का सामना करना पड़ा। कप्तान तरंग झा ने सर्वाधिक 24 तथा अनन्या ने 18 रनों की पारी खेली।
कमलापति एकादश से संस्कृति ने 3, शिवानी ने 2 जबकि पूनम, स्वाति व मंजू ने एक एक विकेट लिया।
पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महापौर माननीय श्री जगत बहादुर अन्नू तथा विशिष्ट अतिथि माननीय मनीष मिश्रा (नवनिर्वाचित अध्यक्ष बार कौंसिल जबलपुर) का स्वागत सुकेश झा और धर्मेश भाई पटेल जी द्वारा किया गया, साथ ही विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई।
प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का पुरूस्कार सीनियर सिलेक्टर प्रार्थना विशवकर्मा, मेघा जैन, रेखा झा, जया कोष्टा और अंकिता वर्मा के द्वारा दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अनन्या दुबे, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज छवि झा और प्रांजली दुबे ( रानी दुर्गावती एम एच अकेडमी एकादश) को संयुक्त रूप से तथा प्लेयर ऑफ दा सीरीज संस्कृति गुप्ता , प्लेयर ऑफ दा फाइनल मैच शिवी यादव (रानी कमलापति होटल डिवाइन एकादश) को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
साथ ही प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए समस्त कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।

Average Rating