0
0
Read Time:45 Second
जिला स्तरीय सुब्रतो कप का उद्घाटन आज आईकॉनिक स्कूल में किया गया। उद्घाटन मैच आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल विरुद्ध कमला देवी पब्लिक स्कूल( के. डी. पी.एस) के विरुद्ध बालिका वर्ग में 17 वर्षीय आयुवर्ग में खेला गया जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल ने के डी पी एस स्कूल को 13-0 से शिकस्त दी ।
आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से आदित्य व अनुष्का ने 3-3 , जोया व भविष्य ने 2-2 जबकि भूमि, फरदीन और रूपांशी ने एक-एक गोल किया ।
Average Rating