एलएनसीटी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने फेअरवे टीम इवेंट महिला एंव स्ट्रोक टीम इवेंट मे पुरुष वर्ग मे अर्जित किया ओवरऑल दूसरा स्थान
पतंजलि विश्वविद्यालय रहा प्रथम
भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान मे जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा आयोजित ए.आई.यु. जोनल बुडबॉल (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा पहली बार आयोजित इस चार दिवसीय ए.आई.यु. जोनल बुडबॉल प्रतियोगिता में 35 विश्वविद्यालयो के 550 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि शेलेश सिंह पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल,श्रीमती पूनम चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर, डॉ.अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल, डॉ. नागेंद्र शर्मा ऑब्जर्वर एआईयु ऑब्जर्वर बुडबॉल, डा मीतू सिंह वाइस चांसलर, प्रो एन के थापक वाइस चांसलर LNCTU,डॉ मोहित पंड्या रजिस्ट्रार,पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप, डॉ. सुनील सिंह ओएसडी एलएनसीटी ग्रुप, प्रवीण मनवटकर फाउंडर बुडबॉल इंडिया, लेफ्टीनेंट अनुराग चौकसे स्पर्धा सचिव, द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Average Rating