रीवा में खेले गए जे एन भाया इंटर डिविजनल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज इंदौर डिविजन और शहडोल डिवीजन के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया। शहडोल डिवीज़न एट टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। इंदौर डिविजन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 209 रन बनाए जिसमें शुभम शर्मा ने 63 रन, हर्ष गवली ने 48 रन, सागर सोलंकी ने 33 रन, कुलदीप गेही ने 32 रन बनाए जबकि चंचल राठौर ने 19 रन और माधव तिवारी ने 11 रनों की पारी खेली। शहडोल डिवीजन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अक्षय सिंह ने दो विकेट जबकि सत्येंद्र साहू और राज डाबी ने एक-एक विकेट लिया। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। जवाबी पारी खेलने उतरी शहडोल डिवीज़न की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी और यह मैच 21 रनों से हार गई। शहडोल डिवीज़न की तरफ से देवांश विश्वकर्मा ने 46 रन, राज डाबी ने 42 रन, सतेंद्र साहू ने 23 रन, कार्तिक परिहार ने 22 रन बनाए जबकि अपूर्व और हिमांशु मंत्री ने 19- 19 रनो की पारी खेली। इंदौर डिविजन की तरफ से लकी मिश्रा और आकाश राजावत ने दो दो विकेट लिए जबकि पुनीत दाते और सागर सोलंकी ने एक-एक विकेट लिया। शुभम शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया जबकि बेस्ट फील्डर का अवार्ड सागर सोलंकी इंदौर डिवीज़न और मासूम रजा शहडोल को दिया गया। इस अवसर पर वॉइस चांसलर एपीएस यूनिवर्सिटी प्रोफेसर श्री सुरेन्द्र सिंह और मैंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी के मेंबर और ऑब्जरवर श्री श्याम दुबे उपस्थित थे।

Average Rating