मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जे. एस.आनंद ट्रॉफी लिमिटेड ओवर्स (गर्ल्स )इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट मुरैना के एम.पी.सी.ए. मैदान पर चंबल डिवीजन और भोपाल डिवीजन के मध्य मैच खेला गया,चंबल डिवीजन की कप्तान दिशा सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, चंबल डिवीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.5 ओवरों में 83 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई,चंबल डिवीजन से बल्लेबाजी में सोनिया सिंह 30 रन,हर्षिता सिंह ने 16 रन नाबाद रहकर अपनी टीम को योगदान दिया। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए निकिता सिंह, खुशी यादव ने दो-दो विकेट, समृद्धि सक्सेना, प्रीति यादव, पलक वशिष्ठ, श्रेया दीक्षित एवं अंशुलिका सिंह ने एक-एक विकेट लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुई। जवाब में भोपाल डिवीजन ने बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। भोपाल डिवीजन से बल्लेबाजी करते हुए प्रीति यादव ने शानदार 56 रन नाबाद, नैनी राजपूत ने 22 रनों पर नाबाद रहकर अपनी टीम को योगदान दिया। चंबल डिवीजन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनिया शर्मा एवं वंशिका रावत ने एक-एक विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। इस तरह भोपाल डिवीजन ने चंबल डिवीजन को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया जहाँ उसका मुकाबला इंदौर संभाग से होगा । प्लेयर ऑफ़ द मैच (भोपाल डिवीजन) की प्रीति यादव रही।

Average Rating