Read Time:1 Minute, 7 Second
डीडीसीए दिल्ली के युवा ऑलराउंडर सक्षम गहलोत समेत दिल्ली के चार युवा खिलाड़ियों का चयन बीसीसीआइ द्वारा एनसीए केम्प मे किया गया है। डीडीसीए के उभरते हुए आल राउंडर सक्षम गहलोत का एनसीए कैंप के लिए चयन हुआ।इस साल खेले गए वीनू मांकड़ और कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन एनसीए कैंप के लिए किया गया जहां उनको इस कैंप से बहुत ज्यादा सिखने को मिलेगा
वहीं रौनक वाघेला, सौरभ देशवाल और प्रणव पंत का भी चयन एनसीए केम्प के लिए हुआ है जो बीसीसीआई के विभिन्न केंप का हिस्सा होंगे। इन सभी के चयन पर डीडीसीए के सभी मेम्बर्स ने इन्हे बधाई और शुभकामनायें दी साथ ही इनके उज्ज्वल भविष्य जी कामना की।

Average Rating