निखिल खत्री के शतक से यंगस्टर क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
निखिल खत्री के शानदार शतक 104 रन और 2/21, प्रतीक 79 के शानदार खेल की बदौलत यंगस्टर क्रिकेट क्लब
257 /4 ने टेलेंट स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए डीडीसीए लीग में चाँद खन्ना क्लब 257 /6 को 6 विकेट से हराया। चाँद खन्ना क्लब टीम की और से हर्ष गुप्ता 85 और धुर्व चौहान 31 रन और 2/75 का खेल शानदार रहा।
यश कुमार के खेल से यॉर्क क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
यश कुमार 76, वरुण यादव के शानदार खेल 79 रन नॉटआउट रजनीश दादर 2 /39, शुभम सैनी 2/47 के शानदार खेल की बदोलत यॉर्क क्रिकेट क्लब 290 /5 ने श्याम सिंह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए डीडीसीए लीग में डार्लिंग क्रिकेट क्लब 287 /5 को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। डार्लिंग क्रिकेट क्लब टीम की और से विक्रांत ने शानदार शतक 112 रनो की आकर्षक पारी खेली।
अंकित भड़ाना के शानदार खेल की बदोलत रवि ब्रदर्स क्लब की डीडीसीए लीग में शानदार जीत
अंकित भड़ाना के हरफनमौला खेल 30 रन नॉट आउट और 3/38 यश चंदीला 64 आयुष दोसेजा 59 सिद्धार्थ 36 के शानदार खेल की बदोलत रवि ब्रदर्स क्रिकट क्लब 251 /7 ने शिवजी कॉलेज ग्राउंड में खेले गए डीडीसीए लीग में डीडीए टीम 247 /7 को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से वंश यादव 67 मोहित पाल 64 नॉट आउट निखिल भट्ट 3/34 नील चिकारा 2/1 का शानदर खेल रहा।

Average Rating