आरएनटीयू मैदान पर वीकेंड में 20-20 डॉमिनेटर कप कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार का दिन रोमांच से भरा रहा। खेले गए 2 मैच में से एक मैच जहाँ टाई हुआ, वहीँ दूसरे मैच में 82 रनों के बड़े स्कोर से जीत दर्ज हुई ।
पहले मैच में कस्तूरबा एवेंजर की 157 रन की पारी में दिलीप ने 37 और प्रशांत ने 24 रन बनाए और मास्टर इलेवन केवल 75 रन पर आल आउट हो गयी। कस्तूरबा एवेंजर्स के सुशील 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं दूसरे मैच में भोपाल स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजेन्द्र और सचिन के 48 और 28 रन के सहारे 157 रन बनाए जबकि जबाबी हमला करते हुए विशेष लैब की टीम ने भी अभिषेक और दीपक के 42 और 38 रन के सहयोग से लक्ष्य का पीछा करते हुए 157 रन ही बना पाए और मैच टाई हो गया। भोपाल स्ट्राइकर्स टीम की ओर से शिवा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।
Average Rating