Read Time:42 Second
तीसरी नेशनल ओपन थ्रो प्रतियोगिता में मप्र अकादमी के एथलीट हिमांशु मिश्रा ने 67.02 मीटर भाला फेंककर काँस्य पदक जीता । पटियाला में आयोजित इस प्रतियोगिता में उप्र के दिपांशु शर्मा ने 71.21 मीटर थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक जीता। रजत भी उप्र के ही नाम रहा। उप्र के रोहन यादव ने 69 मीटर थ्रो करते हुए रजत पदक जीता। हिमांशु मप्र राज्य एथलेटिक्स अकादमी टी टी नगर स्टेडियम के प्लेयर हैं और वहीं पर अभ्यास करते हैं।

Average Rating