स्पोर्ट्स एज भोपाल
अरेरा वलब में आयोजित तीसरी स्व. श्री सजोय बागची मेमोरियल इन्टर क्लब बैंडमिंटन टूर्नामेन्ट 2024 में भोजपुर क्लब के बैंडमिंटन खिलाडियो ने शानदार प्रदर्शन कर ओवरआल चैम्पियनशीप पर कब्जा किया। विजेता खिलाडी इस प्रकार है :
रविन्द्र चावला एवं मनीष नहारे की जोडी ने 40 प्लस, केटेगरी में विजेता, शैलेन्द्र बागरे एवं विवेक तत्वादी 55 प्लस केटेगरी में विजेता, शैलेन्द्र सिन्हा एवं राकेश जोशी 60 प्लस में विजेता, मिक्स डब्लस में परेश अग्रवाल एवं श्वेता अग्रवाल विजेता, शैलेन्द्र बागरे एवं मुकेश सिंह 50 प्लस में उपविजेता जी.एस. जुनेजा एवं एस के सिन्हा 65 प्लस केटेगरी में उपविजेता रहे।
विजेताओं को भोजपुर क्लब के संरक्षक श्री अरुणेश्वर सिंहदेव जी भोजपुर क्लब के उपाध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, विनीत अजमानी द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर बडी संख्या में भोजपुर क्लब के पदाधिकारी एवं खिलाडी उपस्थित रहे।

Average Rating