Read Time:1 Minute, 8 Second
स्पोर्टस एज
मैन ऑफ़ द मैच विवान जिंदल की घातक गेंदबाजी 4 विकट 9 रन देकर शिवान तायल 4 विकेट 14 रन देकर और सचिन के धुआधार खेल 65 रन नॉट आउट के शानदार खेल की बदौलत प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी ने आज से शुरू हुए तीसरे श्रीमती विद्या देवी मेमोरियल अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में जी ए पी एस अकादमी को 10 विकेट से हारकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से अशप्रीत सिंह ने शानदर 37 रन बनाये आज मैन ऑफ़ द मैच विवान जिंदल को टूर्नामेंट सेक्रीटरी श्री यशवंत जी ने दिया।
जी ए पी एस अकादमी 81 रन आलआउट 23 ओवर। अशप्रीत सिंह 37, विवान जिंदल की 4/ 9 रन शिवान तायल 4/ 14
प्लेयर्स अकादमी: 87 रन 9 ओवर सचिन 65

Average Rating