दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब की एसआरके टेक्नोलॉजी क्रिकेट क्लब पर 13 रन से रोमांचक जीत
आज प्रतियोगिता पहले क्वाटर फाईनल मैच में एसआरके टेक्नोलॉजी क्रिकेट क्लब के कप्तान अरविंद वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरके टेक्नोलॉजी क्रिकेट क्लब के सामने 288 रन बनाने का लक्ष्य रखा। दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों तेजस बरोका 90 रन, कामरान इकबाल 52 रन और अक्षदीप नाथ 57 रन की बेहतरीन बल्लेबाजी के सहयोग से 39.1ओवर में 10 विकेट खोकर 287 रन बनाए।
जबकि एसआरके टेक्नोलॉजी 11 क्रिकेट क्लब के गेंदबाजो अनमोल शाह 3/56, अंश चौधरी 2/44, अरविंद वर्मा 1/43 ने मुख्यतः अपनी टीम के लिए गेंदबाजी से सहयोग दिया।
एसआरके टेक्नोलॉजी 11क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 287 रनों का पीछा करते हुए कौशल सुमन 63 रन, वैभव खण्डपाल 54 रन, आनन्द वर्मा 40 रन, अंकित प्रताप सिंह 39 रन की बल्लेबाजी के सहयोग से 39.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 274 रन ही बना पाए। जिसके परिणाम स्वरूप दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब ने एसआरके टेक्नोलॉजी 11 क्रिकेट क्लब पर 13 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। किमती मैन आफ द मैच तेजस बरोका दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए श्री बलदेव अरोडा (प्रतियोगिता सचिव, गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी, नई दिल्ली) और श्री विजय वर्मा (प्रतियोगिता सह सचिव, गोस्वामी गणेशदत मेमरियल सोसयटी) द्वारा दिया गया जबकि फाईटर स्पारटन सर्वश्रेष्ठ खिलाडी वैभव खण्डपाल एस.आर. के. टेक्नॉलजी को श्री महाराज कृष्ण (प्रतियोगिता सह-सचिव गो. गणेशदत्त मेमरियल सोसा) एवं श्री विनोद श्रीवास्तव जी (वशिष्ठ अतिथि) द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
दिल्ली चैलेंजर क्रिकेट क्लब:
287/10, 39.1ओवर तेजस बरोका 90 रन, अक्षदीप नाथ 57 रन, कामरान इकबाल 52 रन, अंकित त्रिपाठी 36 रन, अनमोल शाह 3/56,
अंश चोधरी 2/44, अरविंद वर्मा 1/43
एसआरके टेक्नोलॉजी क्रिकेट क्लब: 274/10, 39.3 ओवर,
कौशल सुमन 63 रन, वैभव खण्डपाल 54 रन, अरविंद वर्मा 40 रन, अंकित प्रताप सिंह 39 रन, भागमंदर लाथर 4/41, तेजस बरोका 2/65, अग्निवेश एच्छी 2/32
आज का मैच : रवि ब्रदर क्रिकेट कलब
और
सहगल क्रिकेट क्लब

Average Rating