आज के प्री-क्वाटर फाईनल मैच में यंग क्रिकेटर क्रिकेट क्लब एवं टैलेंट क्रिकेट अकादमी (डी.सी.) के बीच खेला गया। यंग क्रिकेटर सी.सी. के कप्तान शुभम शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। इसके चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए टैलेंट क्रिकेट अकादमी (डीसी) ने मयंक रावत 60 रन, देव लाकड़ा 47 रन की मदद से 40 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग क्रिकेटर क्रिकेट क्लब ने 36.4 ओवर में, 7 विकेट खोकर, 222 रन बनाकर इस मैच 3 विकेट से जीत लिया।
किमती मैन ऑफ द मैच सौरभ कुमार यंग क्रिकेटर क्रिकेट क्लब को श्री सौरभ दत्ता (भागीदार- निर्देशक, एस एन सी बख्शी क्रिकेट अकादमी ) और
श्री महेन्द्र पाल (कनविनर, निर्णायक कमेटी, गो.गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी) और फाइटर स्पार्टन आउटस्टैंडिंग प्लेयर सिद्धार्थ यादव यंग क्रिकेटर क्रिकेट क्लब को श्री ललित यादव (सदस्य कार्यकारिणी, गो. गणेशदत्त मेमरियल सोसायटी) एवं श्री युधिष्टर सिंह (प्रतियोगिता सहसचिव) द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
टैलेंट क्रिकेट अकादमी(डीसी):
220/8, 40 ओवर, मयंक रावत 60 रन, देव लाकड़ा 47 रन, सौरभ कुमार 3/35, तुस्य नमन 3/38
यंग क्रिकेटर क्रिकेट क्लब :
222/07, 36.4ओवर, सिद्धार्थ यादव 65 रन, अभिषेक गोस्वामी 39 रन, सौरभ कुमार 31 रन, अर्जुन शर्मा 40/2 विकेट, सूर्यकांत चौहान 43/ 2 विकेट, अर्पित राणा 49/2 विकेट
आज का मैच
माउंट क्रिकेट क्लब
बनाम
दिल्ली वांडरर्स क्रिकेट क्लब
Average Rating