Read Time:1 Minute, 1 Second
मैन ऑफ़ द मैच दीपांशु चौधरी के हरफनमौला खेल 71 रन और 1/18 ऋतिक वत्स 56 रन, सोमबीर देसवाल 3/26 के शानदार खेल की बदोलत पी आर क्रिकेट अकादमी 314 /9 ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे लेट श्री रतन सिंह बॉस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अम्बिका बी वी एम्स्टर्डम क्रिकेट क्लब 199 /9 को 115 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अम्बिका बी वी एम्स्टर्डम क्रिकेट क्लब टीम की और से सचिन राघव ने 48 रन, अभय तोमर 37 रन, आर्यन वत्स 28 रन, शिवम् रंजन 4/68 का खेल शानदार रहा। आज दीपांशु को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड किशन कुमार बली जी ने दिया।

Average Rating