शकुरपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहें द्वितीय के के तिवारी मेमोरियल क्रिकेट अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज दिल्ली क्रिकेट हब और अरबीन क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया जिसमे दिल्ली क्रिकेट हब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते गए दिल्ली क्रिकेट हब ने साईंश वोहरा के शानदार शतक 159 रन मोहित के नाबाद 43 रन, नूर मो के 23 और रशीद के 22 रन की बदौलत 40 ओवर मे 8 विकेट खोकर 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। अरबीन की तरफ से अर्णव ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी अरबीन क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 37.5 ओवर मे 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह दिल्ली क्रिकेट हब ने यह मैच 115 रन से जीत लिया। अरबीन क्रिकेट अकादमी की तरफ से हर्ष ने 48, मयंक ने 35, आशु खान ने 27 और शांतनु ने 23 रन की पारी खेली। दिल्ली क्रिकेट हब की तरफ से मोहित और दीपेश ने 3 3, आयुष ने 2 जबकि नमन ने 1 विकेट लिया। साईंश वोहरा को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Average Rating