स्थानीय आर एन टी यू ग्राउंड पर शुरू हुई द्वितीय डोमिनेटर कप टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमे मास्टर 11 और विशेष लैब के बीच मैच खेला गया। मास्टर 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए। जितेंद्र ने 37 और विवेक ने 28 रन का योगदान दिया। विशेष लैब की तरफ से दिवाकर ने दो विकेट लिए जबकि वैभव ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी विशेष लैब की टीम 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें वैभव ने 24, शैलेश पटेल ने 21 रन का योगदान दिया आदित्य ने चार विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे।
यह रहे सर्वश्रेष्ठ :
मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट: वैभव विशेष लेब्स
बेस्ट बैट्समैन: राजेंद्र भोपाल स्ट्राइकर
बेस्ट बॉलर: सुशील कस्तूरबा एवरेजर
बेस्ट विकेटकीपर: सचिन जैन भोपाल स्ट्राइकर
बेस्ट केच : शुभम सोलंकी भोपाल स्ट्राइकर
फेयर प्ले अवार्ड: कस्तूरबा एवरेजर

Average Rating