मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशनi द्वारा आयोजित इंटर डिविजनल (अंडर – 22 बॉयज ) परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी में इंदौर के जिमखाना मैदान पर ग्रुप सी मे भोपाल डिवीजन और इंदौर डिवीजन के बीच चार दिवसीय मैच आरम्भ हुआ। आज दूसरे दिन इंदौर संभाग की टीम ने भोपाल संभाग के पहली पारी के 335 रन का पीछा करते हुए 90 ओवर मे 2 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए थे जिसमे चंचल राठौड़ ने 117 रन बनाए जबकि आयाम वर्मा नाबाद 141 रन और गौतम जोशी नाबाद 78 रन बनाकर क्रिज़ पर थे। कल मैच का तीसरा दिन है।
उज्जैन संभाग विरुद्ध सागर संभाग वहीं शंकरपुर मे खेले जा रहें ग्रुप ए मे उज्जैन संभाग और सागर संभाग के मैच मे खेलने उतरी सागर संभाग की टीम ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर 2 विकेट खोकर 172 रन से आगे खेलना शुरू किया और सहजदीप के शानदार 195 रन और आर्यन पांडे के 50 रन की बदौलत 122.1 ओवर मे 436 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिपेन्द्र ठाकुर ने 6 और प्रणव परिहार ने 2 विकेट लिए।उज्जैन संभाग ने दूसरी पारी मे दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 9 ओवर मे बगैर विकेट खोए 42 रन बना लिए थे। वहीं ग्रुप ए के एक अन्य मैच मे ग्वालियर मे खेले जा रहे ग्वालियर संभाग और नर्मदापुरम संभाग के मध्य मैच मे ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर शुभम कुशवाहा के नाबाद 116, मानव भार्गव के 46, और अमन भदौरिया के नाबाद 25 रन की बदौलत 90 ओवर मे 4 विकेट खोकर 256 रन बना लिए थे।आज दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर ग्वालियर ने खेलना शुरू किया और पूरी टीम 135 ओवर मे 380 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नर्मदापुरम की तरफ से गौरव दसोरे ने 5 विकेट लिए जबकि पुलकित गिरी ने 2 विकेट लिए। नर्मदापुरम संभाग ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 43 ओवर मे 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए थे। तनय जैन ने नाबाद 60 रन, अखिल निगोटे यादव ने 56 रन बनाए। मयूर पाटिल ने, 1 विकेट लिया। कल मैच का तीसरा दिन है। वहीं ग्रुप बी मे एक अन्य मैच मे शहडोल मे खेले जा रहे शहडोल संभाग और रीवा संभाग के मैच मे शहडोल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144.4 ओवर मे 372/10 रन बना लिए थे। कार्तिक परिहार ने 98, देवाशीष पांडे ने 68, सज्जाद अंसारी ने 58 और यतेंद्र ने 42बनाए। अधीर प्रताप सिंह ने 5,विनीत और आकाश ने 2 2 विकेट लिए। आज दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर रीवा ने 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे। शिवांग ने 33 रन बनाए जबकि हर्षित ने 3 विकेट लिए। कल मैच का तीसरा दिन है।

Average Rating