परमानन्द भाई पटेल अंडर 22 इंटर डिवीज़नल टूर्नामेंट 23-24. तृतीय राउंड : भोपाल संभाग विरुद्ध इंदौर संभाग

0 0
Read Time:4 Minute, 1 Second

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिविजनल (अंडर – 22 बॉयज ) परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी में इंदौर के जिमखाना मैदान पर ग्रुप सी मे भोपाल डिवीजन और इंदौर डिवीजन के बीच चार दिवसीय मैच आरम्भ हुआ। भोपाल डिवीजन के कप्तान विकास शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भोपाल डिवीजन की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 ओवरों में 335 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई जिसमे भोपाल डिवीजन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वीराज सिंह तोमर ने 102 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्को की मदद से 98 रनों की शानदार पारी खेली जबकि तनिष्क यादव ने 97 गेंदो पर 10 चौकों और 3 छक्को की मदद से 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। प्रारब्ध मिश्रा ने 66 रन, अनिकेत वर्मा ने 37 रन, युवराज नेमा ने 28 रन और अरहम अकील ने 11 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। इंदौर डिवीजन की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक भूरिया ने 4 विकेट,सारांश सुराना ने 2 विकेट, आयाम वर्मा, आकाश राजावत एवं माधव तिवारी ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया।
उज्जैन संभाग विरुद्ध सागर संभाग वहीं शंकरपुर मे खेले जा रहें ग्रुप ए मे उज्जैन संभाग और सागर संभाग के मैच मे उज्जैन संभाग की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमे अनिमेश ने 47 रन का योगदान दिया। सागर संभाग की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए आर्यन ने 5 जबकि अभिषेक और सिद्धार्थ ने 2 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी सागर संभाग की टीम ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 2 विकेट खोकर 172 रन बना लिए थे। अविरल सिंह ने 82 रन बनाए जबकि सहजदीप सिंह 57 रन बनाकर नाबाद थे। दिपेन्द्र और प्रणव ने एक एक विकेट लिया। वहीं ग्रुप ए के एक अन्य मैच मे ग्वालियर मे खेले जा रहे ग्वालियर संभाग और नर्मदापुरम संभाग के मध्य मैच मे ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर शुभम कुशवाहा के नाबाद116, मानव भार्गव के 46, और अमन भदौरिया के नाबाद 25 रन की बदौलत 90 ओवर मे 4 विकेट खोकर 256 रन बना लिए थे। नर्मदापुरम की तरफ से गौरव दसोरे ने 3 विकेट लिए। वहीं ग्रुप बी मे एक अन्य मैच मे शहडोल मे खेले जा रहे शहडोल संभाग और रीवा संभाग के मैच मे शहडोल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 ओवर मे 3 विकेट खोकर 233 रन बना लिए थे। कार्तिक ने 98, यतेंद्र ने 42 रन बनाए जबकि देवाशीष पांडे नाबाद 35 रन और अक्षत द्विवेदी 24 रन बनाकर नाबाद क्रिज़ पर थे। विनीत ने एक विकेट लिया। कल दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *