Read Time:47 Second
मैन ऑफ़ द मैच सुमिति की घातक गेंदबाजी 3/13, आरती सिंह 3/13, सिमरन डबास 47 रन, ज्योषी नैन 41 रन के शानदार खेल की बदोलत रोहतक रोड जिमखाना 181/7 ने प्रथम कल्पना चावला विमेंस क्रिकेट कप में आर पी क्रिकेट अकादमी 104 /10 को 77 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की और इस जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उसका मुकाबला दिल्ली चैलेंजर के साथ खेला जायेगा। आर पी क्रिकेट अकादमी टीम की और से दीक्षा शर्मा 39 और रूचि 3/28 का खेल शानदार रहा

Average Rating