0
0
Read Time:58 Second
भोपाल जिला टे.टे.एसोसिएशन द्वारा दिनांक 19 मई 2024 से प्रथम जिला रैंकिंग टे.टे.स्पर्धा का आयोजन टी टी नगर स्टेडियम क़े टीटी हाल में आयोजित किया जा रहा है ।स्पर्धा में आयु वर्ग 11,13,15,17,19 एवं महिला /पुरुष वर्ग के इवेंट रखे गए हैं ।इस खुली स्पर्धा में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी श्री एस .साबिर अली ,विवेकांन्द (बँटी) व इमरान क़ुरैशी से संपर्क कर सकते है ।सचिव साबिर अली ने बताया की 2024 की इस प्रथम स्पर्धा के बाद तीन ओर स्पर्धा आयोजित की जायगी जिनके अंको के आधार पर ज़िले की टीमों का चयन किया जायगा जो स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेंगी ।
Average Rating