0
0
Read Time:52 Second
प्रशांत के शानदार 98 रन नॉट आउट और अरुण कुमार 5 विकेट 56 रन देकर सागर खत्री 50 शिवम् त्यागी 49 नॉट आउट के शानदार खेल से दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब 285 /5 ने सेंत स्टेफेन ग्राउंड में खेले गए डी डी सी ए लीग के मैच में गोल्डन होक्स क्लब 281 /9 को 5 विकेट से हारकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से केशव डबास ने शानदार सेंचुरी 112 रनो की पारी और अंकित कुमार 89 रनो की पारी भी अपनी टीम की जीत न दिला सके धुर्व 2/44 का खेल भी शानदार रहा
Average Rating