चैन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी के पांच खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमी फाइनल में जगह बनाई और मध्य प्रदेश के लिए पांच मैडल पक्के कर लिए हैं। सेमी फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज खेले गए बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अकादमी की खिलाड़ी मुस्कान ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में तमिलनाडु की खिलाड़ी, खुशी सिंह ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब की खिलाड़ी और
अंजली सिंह ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में महाराष्ट्र की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसी तरह बालक वर्ग में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी आयुष यादव ने 75 किलोग्राम भार वर्ग और प्रशांत ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के खिलाड़ियों को मात देकर सेमी फाइनल में जगह बनाई।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स चैन्नई में उक्त पांचों खिलाड़ी मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशन लाल के मार्गदर्शन में भाग लेकर प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Average Rating