मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित भाऊ निवसारकर अंडर-15 बॉयज इंदौर के एमराल्ड मैदान में 10 मई से 12 मई तक चलने वाला रेस्ट ऑफ़ एम.पी.( ए ) और भोपाल डिवीजन के बीच तीन दिवसीय मैच खेला जा रहा है,भोपाल डिवीजन के कप्तान कनिष्क गौतम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भोपाल डिवीजन की टीम ने 83 ओवरों में 197 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। भोपाल डिवीजन से अरनव पुंडीर 36 रन, योगेश यादव 35 रन, नैतिक जैन ने नाबाद 33 रन की पारी खेली एवं कनिष्क गौतम ने 20 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
रेस्ट ऑफ़ एम.पी. ( ए ) से गेंदबाजी में रितिक परब ने बेहतरीन गेन्दबाजी से 5 विकेट,आयुष सेपता 2 विकेट, हिमांक तिवारी, हर्षवर्धन सिंह ने 1-1 विकेट और 1 बल्लेबाज रन आउट हुआ।
जवाब में रेस्ट ऑफ़ एम.पी. (ए )ने बल्लेबाजी करते हुए 53 ओवरों में 132 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई बल्लेबाजी में गौरव वर्ता ने नाबाद 46 रन बनाएं, कुशाग्र नागर ने 31 रन एवं आदित्य श्रीवास्तव ने 19 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
भोपाल डिवीजन की ओर से गेंदबाजी करते हुए नैतिक जैन ने बेहतरीन गेंदबाजी से 5 विकेट,अंजेश पाल 2 विकेट और 3 बल्लेबाज रन आउट हुए इस तरह भोपाल डिवीजन ने पहली पारी में 65 रनों की बढ़त प्राप्त की।
भोपाल डिवीजन ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 11.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए हैं, पीयूष सिंह 12 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं। रेस्ट ऑफ़ एम. पी.( ए) की तरफ से ऋतिक परब ने 2 विकेट प्राप्त किए।कल मैच का तीसरा वह अंतिम दिन है।

Average Rating