0
0
Read Time:1 Minute, 13 Second
स्पोर्ट्स एज भोपाल
राजधानी भोपाल की युवा एथलीट एकता डे ने दुबई में 21वी एशियन जूनियर एथलेटिक्स में गोल्ड जीता है। यह मेडल उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज में जीता है। उन्होंने 10:3.95 का समय निकाला। वे इसी के साथ वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स के लिए भी क्वालिफाई हो गई हैं। वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स अगस्त माह में लिमा में खेली जाएगी। भोपाल की युवा एथेलीट पंचशील नगर की रहने वाली हैं और गरीब परिवार से आती हैं। एकता मप्र अकादमी की प्लेयर हैं और कोच एसके प्रसाद के मार्गदर्शन में साई रीजनल सेंटर में अभ्यास करती हैं। एकता के अलावा अकादमी के विनोद सिंह ने 5000 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। विनोद सिंह ने एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप दुबई मे मेन्स 5000 मीटर मे 14:09.44 सेकंड का समय निकाला ।
Average Rating