Read Time:56 Second
भोपाल के होनहार क्रिकेटर कृष मल्होत्रा अरुणाचल प्रीमियर क्रिकेट लीग मैं कामले कोबराज की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। उनका चयन विगत दिनों हुए ट्रायल्स के माध्यम से हुआ है।
कृष मल्होत्रा वर्तमान मैं उड़ान क्रिकेट अकादमी और यूसेलोकेटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टीम से खेलते हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर भोपाल किकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री जुनेद किदवई, उड़ान क्रिकेट अकादमी के संचालक एवं पूर्व क्रिकेटर मोहसिन हसन और यूज़लोकेटर के निदेशक संजय शर्मा ने बधाई दी और उज्वल भविष्य की कामना की ।

Average Rating