भोपाल आज दिनांक 23/9/2024 को प्रेस विज्ञप्ति में निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति मध्य प्रदेश के सचिव संजय सिंह तोमर एवं सह सचिव उमेश बाबू गुप्ता द्वारा बताया गया कि दिनांक 8 सितंबर 2024 को भोपाल में पूर्व रणजी खिलाड़ी श्री बृजेश तोमर की देखरेख में मध्यप्रदेश टीम का चयन किया गया था।
मध्यप्रदेश टीम को प्रशिक्षण कोच डिंपल लोधी एवं संजय पाल पूर्व भारतीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी के द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2024 से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भोपाल के टीआईटी ग्रुप के क्रिकेट मैदान में आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया।
मध्य प्रदेश टीम दिनांक 23 सितंबर 2024 को भोपाल से भिलाई, छत्तीसगढ़ के लिए अमरकंटक एक्सप्रेस से रवाना की गई।
दिनांक 25 सितंबर 2024 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित सेंट्रल जॉन प्रतियोगिता में भाग लेगी। उक्त प्रतियोगिता में छः राज्यों की टीम भाग लेंगी वह इस प्रकार है विदर्भ, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड एवं मेजबान छत्तीसगढ़।
Average Rating